
रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत
जालौन । पत्नी के साथ गाली, गलौज व मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी कुमकुम ने पुलिस को बताया कि उनके पति धीरज आये दिन उसके साथ गाली, गलौज व मारपीट करते रहते हैं। जिससे घर का माहौल भी खराब हो रहा है। उसने कई बार पति को समझाने की भी कोशिश की लेकिन उनकी आदतों में सुधार नही हो रहा है। बताया कि सुबह वह घर के काम कर रही थी तभी पति ने अकारण ही गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।