बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने दंपत्ति के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पालतू जानवरों के लिए पिकअप गाड़ी से भूसा लेकर आया था। घर के सामने गाड़ी खड़ी करवाकर वह भूसा उतरवा रहा था। तभी गांव के ही कुछ लड़के वहां आए और गाड़ी हटाने की बात कहने लगे। जब पत्नी मालती ने उन्हें बताया कि कुछ देर में भूसा उतर जाएगा और भूसा उतारकर गाड़ी चली जाएगी। इस बात से नाराज होकर उक्त लड़के गाली, गलौज करने लगे। उन्हें गाली देता देख पत्नी घर में अंदर चली गई। जिसके बाद लड़के घर में घुसकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। जब उसने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।