कोंच(जालौन) । मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्यौहार माह रमजान के चौथे व आखिरी जुमा अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को नगर की 15 मस्जिदों में अता की गयी।
मस्जिद कुरेशयान, मस्जिद मंसूरान, मस्जिद काजयान, मस्जिद जीनतुल इस्लाम, आस्ताना कलंदरिया मस्जिद, मरकज मस्जिद, जामा मस्जिद समेत नगर की अन्य सभी मस्जिदों में हाफिज साबिर कादरी समेत अन्य हाफिजों ने अलविदा जुमा की नमाज अता करायी।हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने गुनाहों से तौबा करने व मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की अल्लाह से दुआ माँगी।इस दौरान इमामों ने अपनी तकरीरों में कहा कि ईद से पूर्व सदका-ए फित्र जरूर अदा करें और गरीबों को त्यौहार की खुशियों में शामिल करें।वहीं अलविदा जुमा की नमाज को देखते हुए प्रशासन भी सजग रहा।एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, क्राइम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह, एसएसआई आनंद कुमार, सुरही चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, खेड़ा चौकी प्रभारी, खेमचंद्र, सागर चौकी प्रभारी रामविनोद, मंडी चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ मस्जिदों के बाहर चौकन्ने रहे।नगर पालिका परिषद द्वारा सभी मस्जिदों के बाहर साफ सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया गया।उधर, नदीगांव और कैलिया में भी अलविदा जुमा की नमाज अता की गयी। इंचार्ज थानाध्यक्ष आलोक पाल और कैलिया थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ सजग रहे।सीओ शाहिदा नसरीन ने नदीगांव पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।