अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पति से विवाद के बाद पत्नी जेवर और नगदी लेकर रिश्तेदार के घर चली गई और वापस भी नहीं आ रही है। पीड़ित पति ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी छक्कू ने पुलिस को बातया कि पारिवारिक कारणों के चलते दो दिन पूर्व उनका पत्न्नी माया देवी के साथ कुछ विवाद हो गया था। विवाद के बाद पत्नी ने कोतवाली मंे मारपीट की झूठी सूचना दी थी। मामले की जांच होने के बाद पत्नी ने समझौता कर लिया और वापस घर चली गई। लेकिन इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। अगले दिन जब घर के सभी सदस्य काम पर चले गए तो पत्नी बीमारी का बहाना कर घर पर रूक गई। बाद में उसने एक रिश्तेदार को बुला लिया और वह बेटे की शादी में बने जेवर व घर में रखी नगदी को लेकर उनके साथ चली गई। अब वह वापस भी नहीं आ रही है। पीड़ित पति ने पत्नी को वापस बुलाने की गुहार पुलिस से लगाई है।