अमित गुप्ता
कदौरा- जालौन कस्बे के महंत भगवत विशाल इंटर कालेज में पढ़ने वाली कस्बे के मोहल्ला फर्राषखाना निवासी महिला रश्मि सिंह सिसोदिया की पुत्री दिव्यांका सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कस्बा स्थित क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया।एक तरफ बेटी के सर से बाप का साया हटने के बाद माँ और बहन ने पढ़ाई का जिम्मा उठाया बच्चो और पत्नि को छोड़ कर बाप जिम्मेदरियो से भाग गया काफी सालो से माँ और बहन घर की जिम्मेदारी उठा रही है और बच्चो का भविष्य बनाने मे लगी है मां रश्मि सिंह व बड़ी बहन वर्षा चौहान
माँ मेहनत करके बेटियों का पालन पोषड् करती है छोटे मोटे काम करके कुछ पैसे इकट्ठा होते है जो बच्चो की पढ़ाई और घर के खर्चो मे लग जाते है सुरेंद्र सिंह सिसोदिया घर और बच्चो की जिम्मेदारी ना उठाने की कसम खा चुका है बच्चो की शादी करने से भी इंकार कर दिया ऐसे मे बच्चो के उपर बुरा असर पड़ा रश्मि सिसोदिया ने हार न मान के अपने बच्चो की सारी इच्छाओ को पुरा करने की ठान ली है उसमे उनका साथ उनकी बड़ी बेटी वर्षा चौहान ने बखूबी निभाया
दिव्यांका को मिठाई खिला कर आशिर्वाद दिया। 80 प्रतिशत अंक लाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार,जुबैर बेग व अनीस बेग ने छात्रा को सम्मानित किया।
