अमित गुप्ता
कालपी जालौन भारतीय स्टेट बैंक शाखा कालपी में इलाहाबाद से तबादले पर आये नावांतुक शाखा प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा कि बैंक में बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। तथा पात्र लोगों को ऋण उपलब्ध कराना जाएगा।
इलाहाबाद से तबादले पर कालपी ब्रांच का पदभार संभालने के बाद उन्होंने ग्राहकों के बीच कहा कि शाखा में कर्मचारियों की जो कमी है। उससे कार्य प्रभावित होता है। बैंक के रिक्त पदों को शीघ्र कराया जाएगा। ताकि ग्राहकों का कार्य त्वरित गति से हो सके। शाखा प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान समय में 22 हजार खातेधारक ग्राहक है।जिसमें औद्योगिक ऋण के 300 से अधिक खातेधारक है तथा आधा दर्जन छात्रों को शिक्षण ऋण प्रदान किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 850 केसीसी कार्ड बने हुए हैं ।जिनमें 250 एनपीए खाते चल रहे हैं ।उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूक करके ऋण की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। कानपुर नगर के मूल निवासी शाखा प्रबंधक विनोद कुमार इसके पहले सीतापुर, धामपुर, बिजनौर, सौराव, प्रतापगढ़, गुजरात आदि स्थानों में बैंक की सेवाएं 14 वर्षों तक कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर गोष्टी के माध्यम से ग्राहकों की समस्याओं को सुना जाएगा एवं उनका प्राथमिकता से निराकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा बैंक की योजनाओं के बारे में ग्राहकों को पता कर जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा ।
फोटो – ग्राहकों से वार्ता करते नावांतुक प्रबंधक