कालपी

दबंगों ने अधेड़ को बंधक बना की मारपीट, हालत गंभीर मुकदमा दर्ज

कालपी(जालौन)। मंगलवार शाम कोतवाली क्षेत्र एक ग्राम के दबंगों ने अधेड़ तथा उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर अधेड़ को बंधक बना लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को छुटवाया तथा उसे सीएचसी लाये जहां हालत गम्भीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया तथा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार की देर शाम कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी सिपाहीलाल ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुये बताया कि प्रार्थी का भाई मनोज निषाद अपनी पुत्री प्रियांशी के साथ अपने घर से बखरी में जानवरों का चारा पानी का करने जा रहा था कि इतने में रामसिंह पुत्र हरीराम, शेर सिंह पुत्र रामसिंह, गुलाब सिंह उर्फ गोलू पुत्र रामसिंह निवासीगण ग्राम हीरापुर एक राय होकर आये तथा प्रार्थी के भाई व उसकी पुत्री को रास्ते में रोककर गालियाँ-गलौज करने लगे। उक्त लोग एक राय होकर प्रार्थी के भाई व उसकी पुत्री को लात-घूँसों से मारने लगे। प्रार्थी के भाई मनोज निषाद को अपने घर में बन्द कर लिया। किसी ने डायल-112 पर इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल-112 ने पीड़ित को आरोपियों के घर से छुड़वाया। घायल होने पर मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां हालत ज्यादा गम्भीर होने पर घायल को उरई रिफर कर दिया गया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 342, 322, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल सन्तोष सिंह ने बताया कि उक्त मामला संज्ञान में आया है आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button