जालौन

निकलने वाली निर्माल्य सामग्री को एकत्रित करने के नगर पालिका ने चलाया वाहन

जालौन (उरई)। नवरात्र एवं अन्य पर्वों पर निकलने वाली निर्माल्य सामग्री को अब नगर पालिका द्वारा प्रत्येक घर से एकत्रित कर उसका उचित निपटान किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका द्वारा निर्माल्य सामग्री रथ की शुरुआत की गई है।

प्रत्येक हिंदू घर में पूजा अर्चना की जाती है। पूजा अर्चना के बाद निकलने वाली निर्माल्य सामग्री एवं देवी देवताओं के चित्र बने हुए कवर आदि को तो यूं की फेंक दिया जाता है। अथवा नहर या नदियों में पूजन सामग्री को बहा दिया जाता है। ऐसे में नगर पालिका द्वारा निर्माल्य सामग्री रथ की शुरुआत की गई है। पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल ने बताया कि हिंदू की आस्था को देखते हुये निर्माण सामग्री एकत्रित करने के लिए रथ की शुरूआत की गई है। जो प्रत्येक मोहल्लो से निर्माल्य सामग्री एकत्रित करेगी। यह रथ हर बार्ड तथा मुहल्ले में जायेगा। जहां घरों और मंदिरों से निकलने वाली पूजन सामग्री जैसे फूल, माला, राख आदि को एकत्रित करेगा और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। जिसका प्रयोग खाद आदि बनाने में किया जाता है। नगर के लोगो ने नगर पालिका प्रशासन और अध्यक्ष की सराहना की है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बनाजी, चैयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, मोनू सभासद,अनिल शिवहरे, ललित शुक्ला, नरेश सोनी, अन्नू शर्मा, शफीक, अवनीश दीक्षित, एसबीएम प्रभारी रविन्द्र सलूजा, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button