
0 लहरियापुरवा के डूडा कॉलोनी के पास स्थित देवी मां की झांकी के दर्शनों के लिए उमड़ा जान सैलाव
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। नवरात्रि का पर्व आते ही देवी मां के पंडाल सजना शुरू हो जाते हैं जहां लोग देवी मां के नौ रूपों का 9 दिनों तक सिंगर करते हैं वहीं जनपद जालौन के उरई में मोहल्ला लहरिया पुरा डूडा कॉलोनी के पास देवी मां का पंडाल सजाया गया जहां दीपक महाराज ने पूजा अर्चना कर देवी मां की स्थापना करवाई देवी मां के सौम्या स्वरूप को देखने के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड पड़ी जहां भक्त देवी के मनमोहन रूप को निहारते रहे व मंत्र मुक्त हो गए इसके बाद कमेटी के लोगों द्वारा देवी मां की पूजा अर्चना की गई और पंडाल में जवारे बाए गए वहीं महिलाओं ने ढोलक मजीरे के साथ मैया के गीतों को गाकर जाग राता किया और माता को खुश करने के लिए सुहावने गीतों की प्रस्तुति की
माता की कमेटी में अनिल कुमार प्रजापति नेताजी हरिशंकर राठौर जितेंद्र सिंह सेंगर दीपक सेंगर सुरेश राठौर बालवीर राठौर चक्की वाले मुन्ना फौजी वीरेंद्र सिंह रविंद्र प्रजापति मोंटू शर्मा जगमोहन राठौर सुनील प्रजापति आदि लोग शामिल रहे ।