जालौन

बिजली की अघोषित कटौती से नगरवासी परेशान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। बार बार होने वाली अघोषित बिजली कटौती से नगरवासी परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली का हाल बुरा है। सीबीएसई की परीक्षा के साथ ही रमजान का भी पवित्र माह चल रहा है। ऐसे में घंटों की जाने वाली कटौती से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली व्यवस्था में सुधार न होने पर भाजपा नेता धीरज बाथम ने अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली व्यवस्था की भी पोल खुलनी शुरू हो गई है। बिजली विभाग सरकार की घोषणा के अनुरूप बिजली देने में कतराता नजर आ रहा है। तहसील मुख्यालय पर 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने के सरकार के दावे हवा हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं। विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। हालत यह है कि कभी फॉल्ट के नाम पर, कभी शटडाउन के नाम पर, कभी रोस्टर के नाम पर तो भी अतिरिक्त रोस्टर के नाम पर बार बार बिजली की कटौती की जाती है। रात में भी रोस्टर के चलते सप्लाई बंद रहती है। भीषण गर्मी में बिजली न आने से लोगों को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात में सुकून मिल रहा है। तेज धूप में लोगों को पंखे, कूलर आदि का सहारा रहता है जिससे वह गर्मी को शांत कर सकें। लेकिन बिजली न आने से उन्हें सुकून नहीं मिल रहा है। इसी प्रकार लोगों को रात में भी बिजली के इंतजार में जागना पड़ता है। कमोवेश यही हाल ग्रामीण क्षेत्र का भी है। लोगों को बमुश्किल 12 से 14 घंटे वह भी टुकड़ों में ही बिजली मिल पा रही है। बिजली की समस्या को लेकर भाजपा नेता धीरज बाथम ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों को दिन और रात में बिजली न आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की मंशा को बिजली विभाग के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बिजली की अघोषित कटौती का समाधान नहीं किया तो नगर की जनता के साथ वह बिजली घर व अधिकारियों का भी घेराव किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button