जालौन

ग्राम सभा की बैठक में बीडीसी सदस्यों को नहीं बुलाया दिखा रोष

जालौन (उरई)। ग्राम सभा की बैठक में बीडीसी सदस्यों को नहीं बुलाया जाता है। बीडीसी सदस्यों को न बुलाने से उनमें रोष है। बीडीसी सदस्यों ने सदर विधायक व ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपकर ग्राम सभा की बैइक में बीडीसी सदस्यों को बुलाने की मांग की है।
बीडीसी संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष दुबे के नेतृत्व में क्षेत्र के बीडीसी सदस्य चंद्रभान सिंह, राघवेंद्र नगाइच, मोहित कुमार, गोटीराम, बबिता, छाया देवी, रोहित आदि ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि क्षेत्र पंचायत की कोई बैठक होती है तो उसमें ग्राम प्रधानों को बुलाया जाता है। जबकि ग्राम प्रधानों की बैठक और ग्राम सभा की बैठक में बीडीसी सदस्यों को नहीं बुलाया जाता है। ऐसे में गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी बीडीसी सदस्यों को नहीं हो पाती है। यदि बीडीसी सदस्यों की नजर में कोई विकास कार्य होता है तो वह भी वह नहीं बता पाते हैं। ऐसे में दोनों के बीच सामन्जस्य नहीं बन पाता है। यदि ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों की संयुक्त बैठक हो तो गांव में के समग्र विकास की योजनाएं बनाई जा सकती हैं। उन्होंने सदर विधायक और ब्लॉक प्रमुख से आगामी बैठकों में बीडीसी सदस्यों को भी शामिल कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button