जालौन (उरई)। दलित आबादी की जगह पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है। मना करने पर झगड़ा फसाद पर आमादा है। गांव के व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी रामनारायण ने एसडीएम राजेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में दलित आबादी की कुछ भूमि खाली पड़ी हुई है। दलित आबादी की उक्त खाली पड़ी हुई भूमि पर गांव के ही रामगोपाल की नीयत खराब है और वह उस पर कब्जा करना चाहते हैं। कब्जा करने की नीयत से उन्होंने भूमि पर कच्चा निर्माण शुरू कराया है। जब उसने कब्जा करने से रोका तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। ग्रामीण ने एसडीएम से भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जे को रोके जाने की मांग की है।