कोंच

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान के प्रति किया जागरूक

कोंच (जालौन)। निर्वाचन आयोग के स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसआरपी इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें छात्रों ने मतदान के प्रति लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक में कहा गया कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा सदैव अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। गौरतलब है कि जनपद जालौन में 20 फरवरी को मतदान होना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार मतदाताओं को जागरूक करने में लगा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत तमाम स्वैच्छिक संगठनों को भी जोड़ा गया है जो मतदान को लेकर आम लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। इसमें शिक्षा विभाग को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत एसआरपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिपति सहाय कौशिक के निर्देशन में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button