अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। प्रदेश सरकार स्कूलों के संपूर्ण विकास और कायाकल्प के लिए संकल्पित है। इसके लिए कार्य भी किया जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों के दाखिला स्कूल में कराएं ताकि शिक्षित होकर भविष्य संवार सकें। यह बात उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पीपरी अठगांव में आयोजित छात्र नामांकन मेला व वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक विश्वनाथ दुबे ने कही। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पीपरी अठगांव में वार्षिक परीक्षाफल वितरण, छात्र नामांकन मेला, 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक प्रशिक्षण विश्वनाथ दुबे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण कार्य अभिभावकों के सहयेोग के बिना संभव नहीं है। क्योंकि यदि आप बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे तो न सिर्फ बच्चे की शिक्षा प्रभावित होगी बल्कि शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा। इसलिए प्रतिदिन अपने बच्चे को स्कूल अवश्य भेजें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दे रही है। शैक्षिक गुणवत्ता के साथ साथ स्कूलों के कायाकल्प पर भी ध्यान दिया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था पूर्व से बेहतर हुई है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों के शत प्रतिशत दाखिला स्कूल में कराएं। निशुल्क शिक्षा के साथ ही ड्रेस, किताबें, जूते मोजे, बस्ता आदि भी सरकार की ओर से ही निशुल्क दिया जा रहा है। इसलिए इसका लाभ उठाएं। अंत में अतिथियों द्वारा परीक्षाफल वितरण के साथ ही मेधावी छात्रों को शील्ड भी दी गई। इस मौके पर प्रधान मुन्नी देवी, कुंवर सिंह, आलोक भदौरिया, एआरपी तनवीर अहमद, प्रदीप विश्वकर्मा, संजीव कुमार, दिनेश यादव, अजय कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक एहतिशाम उद्दीन आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- मेला व वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम