अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। चोरों ने कटिंग की दुकान का ताला तोड़कर इंवर्टर बैट्री सहित करीब 20 हजार रुपये का सामान चोरी किया। पीड़ित दुकानदार ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्यामदी निवासी हरिश्चंद्र ने पुलिस को बताया कि क्यामदी व सिकरीराजा मार्ग पर वह एक ढाला में कटिंग की दुकान किए है। बीती रात करीब 7 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया। तभी रात में चोरों ने उसके ढाला का ताला तोड़ दिया और सामान चोरी कर लिया। सुबह लगभग 8 बजे वह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा पड़ा था। जब दुकान में उसने देखा तो इंवर्टर व बैट्री सहित दुकान में रखा कटिंग, फेशियल आदि लगभग 20 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया था। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से चोरी गए सामान को बरामद कराने की गुहार लगाई है।