कालपी

जगतगुरु के आगमन पर 21कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में उमड़ रहा जन शैलाब

कालपी(जालौन)। ऋषि मुनियों की तप स्थली व्यास क्षेत्र कालपी धाम में मां यमुना और व्यास गंगा के बीच विराजित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान के विशाल प्रांगण में चल रहे विशाल धार्मिक अनुष्ठान 21कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ में पधारे कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरुपाचार्य जी के द्वारा आज बड़ी गद्दी में साकेतवासी महामण्डलेश्वर पूज्य संत जयराम दास जी महराज एवं गौलोकवासी महामण्डलेश्वर पूज्य संत राम किशोर दास जी महाराज की समाधि पर नव स्थापित मूर्तियों का पूजन अर्चन कर सुन्दर और अनमोल प्रवचन कर भारी संख्या में उपस्थित साधु संतों तथा धर्मानुरागी सज्जनों एवं माताओं बहनों को लाभान्वित किया। 21 अप्रैल जल यात्रा एवं देव दर्शन यात्रा से चल रहे अनुष्ठान में शिव परिवार और शनि देव भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गुरू जनों की मूर्ति स्थापना हो चुकी है प्रातः 8बजे से शिव पुराण कथा 12बजे से श्रीमद भागवत कथा इसके बाद 4बजे से संत सम्मेलन में प्रति दिन तमाम विद्वानों वक्ताओं द्वारा चल रहे प्रवचन की श्रंखला में रविवार 24अप्रेल और सोमवार 25अप्रेल को जगतगुरु कामदगिरि पीठाधीश्वर जी महाराज के द्वारा प्रवचन रूपी ज्ञान की गंगा में गोता लगाने के लिए जन शैलाब उमंढ़ पड़ा है। अनुष्ठान की श्रंखला में 25 अप्रैल सोमवार को दोपहर 12बजे से जनेऊ संस्कार होने जा रहा है। प्रति दिन प्रातः 8बजे से दोपहर 2बजे तक 21कुंडीय यज्ञ में चल रहे हवन में यज्ञाचार्य सहित दो दर्जन विद्वानों द्वारा विधि विधान से कराए जा रहे हवन में सैकड़ों भक्त यज्ञशाला की परिकृमा कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन और विशाल भंडारा 29अप्रेल को होगा। यज्ञ अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत राम करन दास जी महराज ने सभी हिन्दू समाज से अपील करते हुए कहा कि ऐसे महान पावन पवित्र अवसर जीवन में बहुत ही दुर्लभ है आज के समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की बहुत कमी है पर सुख शांति समृद्धि यश वैभव की प्राप्ति के लिए इस नस्वर शरीर से मुक्ति के लिए भगवान की आराधना भी आवश्यक है श्री गुरु जी ने कहा उक्त महान ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बन कर अपने जीवन को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button