कोंच

बिजली समस्याओं को लेकर भाजपाई मिले एसडीओ से

कोंच(जालौन)। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या से मुलाकात कर बिजली संबंधी समस्याओं पर चर्चा की और एक पत्र देकर नगर के यातायात में बाधक बने मेन रोड पर गलत जगह लगे विद्युत खंभों को वहां से हटाकर अन्यत्र सही जगह स्थापित किए जाने की मांग की। उन्होंने रोस्टिंग और लोकल फाल्ट से बाधित विद्युत आपूर्ति की सूचना फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से जन सामान्य तक पहुंचाए जाने की भी प्रभावी मांग की। उन्होंने नगर के उन स्थानों के बारे में भी बताया जहां गलत जगह पर लगे इन विद्युत खंभों के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया, अरुण शुक्ला के मकान के पास पहाड़िया टायर्स के सामने रोडवेज बस स्टैंड, सागर चैकी से धनुतालाब के लिए जाने वाले मार्ग की मोड़ पर, चंद्रकुआं तिराहा पर रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास गलत जगह लगे खंभों को हटाकर सही जगह लगाए जाएं। साथ ही इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इस हेतु रोस्टिंग और लोकल फास्ट से बाधित विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने की सूचना सोशल साइट्स के माध्यम से आम जनमानस को प्रदान की जाए। इस दौरान नगर महामंत्री आशुतोष मिश्रा, ओपी कुशवाहा भी मौजूद रहे।वहीं उक्त प्रमुख बिंदुओं को लेकर एसडीओ ने कहा कि वह इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को शीघ्र ही अवगत कराएंगे।

Related Articles

Back to top button