बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बंगरा मार्ग पर स्थित मोहल्ला शाहगंज में पानी की निकासी न होने व सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण गलियों से निकलना मुश्किल हो रहा है। गलियों में कींचड होने के कारण आसपास के लोगों को दिक्कत हो रही है।
नगर की पश्चिमी सीमा पर स्थित शाहगंज की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। सफाई कर्मी झाड़ू लगाकर अपने कर्तव्यों से इति श्री कर लेते हैं। नाली की सफाई न होने के कारण नालियों के पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिससे नालियों का गंदा पानी सी सी सड़क पर भर जाता है। गंदा पानी सड़क पर आने के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। रियाज मिस्त्री व पप्पू के घर के सामने सड़क पर पानी भरा रहता है। सड़क पर पानी भरे रहने के इनके आसपास के लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग घरों के बाहर गंदगी के चलते बैठ नहीं पा रहे हैं। गंदगी की समस्या की हफ्तों से चल रही है। इसके बाद भी नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। मोहल्ले के लोगों ने नालियों की सफाई की मांग की है। सफाई निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह शिकायत मिलने पर सफाई करायी गयी थी। बरसात के कारण गंदगी आ गयी होगी। उसे पुनः साफ करा दिया जायेगा।