कोंच(जालौन)। बारिश में मलंगा द्वारा मचने वाली तबाही को किसी हद तक कम करने की मंशा से पालिका प्रशासन द्वारा इसकी खुदाई सफाई कराई जा रही है। इसके साथ ही नाले में जमा सिल्ट को भी बाहर निकाला जा रहा है ताकि अधिक बारिश की स्थिति में इसके अपने पाट तोड़कर चलने की रफ्तार में बेड़ियां डाली जा सकें।
बता दें कि कोंच के दक्षिण पूर्वी इलाके को घेरते हुए आगे जाने वाला यह बरसाती नाला मलंगा अधिक बारिश की स्थिति में बाढ जैसी बिभीषिका उत्पन्न करता है जिसकी सबसे ज्यादा मार उन गरीबों पर पड़ती है जो मलंगा के तटों पर बसे हैं। कमोवेश हर बारिश से पहले पालिका प्रशासन नगर के नालों की सफाई तो कराता है लेकिन मलंगा को छोड़ दिया जाता है जिससे बारिश में उसका रौद्र रूप नागरिकों पर भारी पड़ता है। इस बार पालिका ने मलंगा नाले की खुदाई सफाई का ठेका दिया है और पिछले कई दिनों से जेसीबी मलंगा में उतरी है। पालिका कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सभासद सुनील कुमार के घर से गांधीनगर स्थित सीवेज पंप हाउस तक की जेसीबी और पोकलैंड से सफाई के लिए 7 लाख 29 हजार 764 की रकम खर्च होनी है। ईओ पवन किशोर मौर्य ने बताया कि बारिश को देखते हुए यह सफाई कराई जा रही है।