0 बीते कई दिनों से था लापता
कोंच(जालौन)। नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर क्षेत्र में एक खेत में लगे पेड़ से 55 वर्षीय अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला।वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत व्यक्ति बीते करीब 20 दिन से अधिक दिनों से घर से लापता था और नशे का आदि था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मुहल्ला नया पटेल नगर में कांच के मंदिर के समीप रामनारायण के खेत में लगे यूकेलिप्टस पेड़ से रस्सी के सहारे शव लटकता देख लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार, मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतरवाया।शव की शिनाख्त 55 वर्षीय भगवत प्रसाद शर्मा पुत्र गपईं निवासी ग्राम पजौनियां थाना रेंढ़र हाल निवास नया पटेल नगर कोंच के रूप में उसके परिजनों ने की।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बुरी तरह से सड़ चुके शव को देखने से प्रतीत होता है कि शव करीब 10 दिन पुराना है और उक्त स्थान पर आम लोगों की आवाजाही बेहद कम रहती है जिससे घटना की जानकारी जल्दी बाहर नहीं आ सकी।मौके पर नशे की गोलियां, इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज आदि बरामद हुई है जिससे प्रतीत होता है कि मृतक नशे का आदि था।पुलिस पूंछतांछ में परिजनों ने बताया कि मृतक भगवत प्रसाद बीते करीब 20 दिन से अधिक दिनों से घर से लापता हो गया था और रिश्तेदारी आदि में काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका था, आज घर से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित खेत पर पेड़ के सहारे उसका शव लटकता हुआ मिला।परिजनों ने बताया कि वह अकसर ही घर से कहीं चले जाते थे और फिर कुछ दिनों के बाद वापस घर आ जाते थे।उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।मृतक के 4 पुत्र श्यामू, श्याम मोहन, पिंकू, शिवम है जबकि उसके एक अन्य पुत्र की बीते समय पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गयी थी।