अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मोहनपुर कुदारी गांव के बाहर अज्ञात व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आसपास गांवों में पहचान कराने के बाद भी मृतक का पता नहीं चल सका है। कोेतवाली क्षेत्र के मोहनपुर कुदारी गांव के लोग रविवार की सुबह जब खेतों की ओर निकले तो गांव के बाहर बबलू के खेत में उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का शव खेत में पड़ा दिखा। पेंट शर्ट पहने हुए शव को पहले ग्रामीणों ने पहचानने का प्रयास किया। लेकिन जब गांव के लोग उक्त व्यक्ति को नहीं पहचान सके तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही एसआई अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने असपास के गांव के लोगों को भी मौके बुलाया लेकिन कोई भी उक्त व्यक्ति को नहीं पहचान पाया। हां इतना जरूर पता चला कि दो तीन दिन पूर्व उक्त व्यक्ति को पहाड़पुरा गांव में देखा गया था। एक दिन पूर्व मोहनपुर कुदारी गांव में भी देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी। इधर, उधर मांगकर वह खा पी लेता था। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों से भी पता कराया जा रहा है।