
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। 21 फुटा हनुमान मंदिर के सामने भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने भंडारे को चखा।
मित्रमंडल द्वारा 21 फुटा हनुमान मंदिर के सामने बालकदेव मार्केट में रामचरित मानस पाठ का आयोजन कराया गया। पाठ और हवन पूजन के समापन पर मित्र मंडल के संरक्षक सुशील मास्साब, ओम शंकर मास्साब की अगुवाई में मित्रमंडल के सदस्य अंचल कुशवाहा, हैप्पी हलवाई, प्रदुम विश्वकर्मा, तरुण छोटू, सुन्दर सिंह, विवेक, सतीश, शिव कुमार, यादवेंद्र, अजेय कुशवाहा, दया शंकर की टीम ने औरैया रोड पर 21 फुटा हनुमान मंदिर के सामने पंडाल लगाकर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे और उन्होंने भंडारे को चखा।



