कालपी

जल संचय के लिए 5 स्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कार्य जोरों पर

कालपी(जालौन)। कालपी नगर में जलस्तर घटने के संकट को खत्म करने तथा जल संचय के लिए नगर पालिका के द्वारा अलग-अलग 5 स्थानों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जा रहा है। गर्मी के सीजन में कालपी क्षेत्र में पानी का जलस्तर कम ना होने की उम्मीद है।
विभागीय अवर अभियंता ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि नगर के सरकारी भवनों तथा सार्वजनिक स्थानों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील कम्पाउंड में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जा चुका है, जबकि नगर पालिका कार्यालय, कालपी महावद्यिालय, कांशीराम कालोनी तथा नवीन पालिका मार्केट आलमपुर में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अवर अभियंता के अनुसार जल संचय तथा वाटर लेवल का लाभ कालपी की जनता को मिलने लगेगा। शहर में पांच जगह पर रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने के बाद जल स्तर काफी हद तक ऊपर आ जाएगा, इससे लोगों को काफी हद तक फायदा होगा। लगातार गिरता जल स्तर भविष्य में सबसे बढ़ी समस्या के रूप में उभर कर आ सकता है। इसी को ध्यान में रखकर नगर में पांच जगह रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं।
वाटर हार्वेस्टिंग क्यों है जरूरी
भूजल के जबर्दस्त दोहन से लगातार पानी का स्तर नीचे जा रहा है। इससे पेयजल की किल्लत हो रही है। बारिश का पानी यूं ही बहकर बर्बाद हो जाता है जबकि उसे बचाकर साल भर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पेड़-पौधों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। बड़े शहरों में पानी की समस्या में बहुत हद तक कमी आ सकती है। इससे सप्लाई वॉटर या अंडरग्राउंड वॉटर का इस्तेमाल कम होगा और उसकी बचत होगी।

Related Articles

Back to top button