कालपी

रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त, मुकदमे की तारीख पर गया था युवक

कालपी (जालौन)। गुरुवार को कालपी रेलवे पुल के समीप एक अज्ञात युवक का शव झाडियों से बरामद किया गया था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है, मृतक का नाम दृगपाल है जो कि थाना कदौरा के ग्राम अभिरवा का निवासी है।
घटनास्थल के समीप मिले मोबाइल से हुई युवक की शिनाख्त
कोतवाली कालपी के महमूदपुरा चैकी प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि घटनास्थल के समीप से मृतक का मोबाइल मिला था, मोबाइल से कॉल लगाने पर ग्राम अभिरवा के परिजनों के पास सूचना पहुँची। तब मृतक के परिवरिकजनों को अपने पुत्र की मौत के बारे में जानकारी मिली। फिलहाल मृतक के परिवरिकजनों ने शव व उसके कपड़े देखकर शिनाख्त की।
अदालत में तारीख पर गया था युवक
थाना कदौरा के ग्राम अभिरवा निवासी मृतक के पिता जय नारायण पाल एवं उनके साथ में पूर्व प्रधान हर नारायण पाल जगमोहन पाल आदि लोगों ने कोतवाली पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र 35 वर्षीय द्रग पाल 23 मार्च दिन बुधवार को एससी एक्ट के मुकदमे की तारीख में उरई अदालत गया था, जब रात में वह घर नहीं आया तो हम सभी लोग खोज उसकी में जुटे हुए थे। उक्त घटना को लेकर परिजनों के द्वारा फिलहाल कोई शिकायती पत्र कोतवाली में नहीं दिया गया है। घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा यदि शिकायती पत्र प्रस्तुत किया जाता है, तो तथ्यों की जांच की जाएगी और जो सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button