अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पारिवारिक कारणों के चलते पिता पुत्र के साथ विवाद हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा निवासी पिता रामरूप व पुत्र सतेंद्र के साथ पारिवारिक कारणों के चलते विवाद हो रहा था। बातचीत से शुरू हुआ विवाद गाली, गलौज व मारपीट तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने पिता पुत्र को समझाने का प्रयास किया। जब दोनों नहीं माने तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई कल्लू प्रसाद दोनों को कोतवाली ले आए। जहां उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।