अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। एक ही रात में चोरों ने 5 ट्यूबबैल की केबिल काटकर चोरी कर ली। पीड़ित किसानों ने केबिल चोरी की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी किसान मानवेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, राममूर्ति पुत्री साहब सिंह, रामराजा, पत्नी नरेंद्र पाल व लल्ला भगवान सिंह ने पुलिस को बताया कि मौजा दमां में उनके खेत है। उनके खेतों पर सिंचाई के लिए उन्होंने निजी नलकूप लगवाए हुए हैं। जिनका विद्युत कनेक्शन भी उन्होंने लिया है। बोरिंग चलाने के लिए लगभग 30 मीटर मोटी केबिल बाहर रहती है। गुरूवार की रात उनके खेत में लगी बोरिंग की केबिल को चोरों ने काट लिया है। चोरी पांचों नलकूप की केबिल काटकर चोरी कर ले गए हैं। सुबह जब वह खेत पर पानी लगाने के लिए पहुंचे तो केबिल चोरी की जानकारी हुई। किसानों ने बताया कि जब उन्होंने केबिल चोरी के बारे में पता लगाया जिसमें जानकारी मिली कि उनकी केबिल को कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम बावली निवासी एक युवक अपने दो साथियों के साथ चोरी कर ले गया है। रात में किसानों ने उक्त युवक को खेतों के आसपास घूमते हुए देखा था। पीड़ित किसानों ने पुलिस से उनकी केबिल को बरामद कराकर चोरी करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।