कुठौंद

बीडीओ के निर्देशन में दौन गौशाला में सभी व्यवस्थायंे दुरुस्त

कुठौंद (जालौन)। ग्राम पंचायत दौन में खोली गयी अस्थाई गौशाला के सुचारू तरीके से संचालन होने से जहां गांव के किसानों की फसलें बर्बाद होने से बच रही है तो वहीं गौशाला में रखी गयी गायों को उचित देखभाल के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। गौशाला में जिन कर्मियों को रखा गया है उन्हें इस बात की सख्त हिदायत दी गयी है कि वह गौसेवक बनकर गायों की देखभाल करें साथ ही उन्हें समय से चारा व पानी की व्यवस्था करने में कोताही न बरतें। खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार स्वर्णकार, ग्राम प्रधान मालती कुशवाहा, प्रधान प्रतिनिधि गंभीर सिंह कुशवाहा गायों को हिंदू धर्म की माता मानते हुए गौशाला में समुचित व्यवस्था रखने के लिए केयरटेकर को मुस्तैद रखा। इतना ही नहीं भीषण ठंड के समय गौशालाओं में आग जलवा कर गायों को भीषण ठंड से बचाया जा रहा है। बीमार होने पर तुरंत उपचार कराया जा रहा है। बीडीओ के प्रयासों से गांवों में गौषालाओं को सही तरीके से संचालन हो इसके लिये वह स्वयं भी गौषालाओं का निरीक्षण कर हकीकत की जानकारी करने के लिये पहुंचते हैं ताकि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या फिर ग्राम प्रधान इस मामले में लापरवाही न बरत सके।
फोटो परिचय—
गौशाला में साफ सफाई करती कर्मचारी।

Related Articles

Back to top button