ललितपुर

महाशिवरात्रि को लेकर तेज हुई तैयारी

0नीलकण्ठेश्वर मंदिर को भव्य सजावट का कार्य हुआ प्रारंभ

अभय प्रताप सिंह

पाली। महाशिवरात्रि एक मार्च को है। ऐसे में इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जहां मंदिरों में साफ-सफाई शुरू कर दी गई है तो वहीं धार्मिक कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। पर्व में मात्र दो दिन बचे हैं। प्रमुख मंदिरों और परिसर की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य किया जा रहा है। नगर क्षेत्र में खास तौर से नीलकण्ठेश्वर मंदिर,हजारिया महादेव मंदिर,समदुआ हनुमान मंदिर,अवध बिहारी मंदिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों पर श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगे। मंदिर समिति के पदाधिकारी बिजली, पेयजल सहित विभिन्न सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हैं। कई मंदिरों पर रुद्राभिषेक किया जाएगा।

 

*चले है संग लेकर के भूतों की बारात….*

*”शानदार 12वां वर्ष”*

01 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पाली में भोले बाबा की भव्य बारात निकलेगी । श्री शिव बारात आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है । नगर में झण्डे लगाये जा रहे है । तय कार्यक्रम के अनुसार 28 फरवरी को श्री हजारिया विश्वनाथ महादेव मंदिर पर सांयकाल हल्दी , मंडप और महिला संगीत भजन आदि का कार्यक्रम होगा । महाशिवरात्रि को दोपहर 3 बजे से भव्य शिव बारात नगर भृमण को निकलेगी ।
आकर्षक का केन्द्र रहेंगे
बारात में शिव के स्वरूप के साथ साथ ब्रम्हा, विष्णु, नारद , इन्द्र , नन्दी के साथ भूतों की टोली विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी । भोलेनाथ के गले मे असली नाग भी लोगो को आकर्षित करेगा । बारात पर पुष्प वर्षा भी होगी । आतिशबाजी का भी इंतजाम किया गया है । शंकर भगवान की बारात की बात हो और भांग की चर्चा न की जाए , ऐसा कैसे सम्भव है । बारात में शिव भक्तों को भांग की व्यवस्था भी की गई है ।

*शिव बरात का जगह जगह पर होगा भव्य स्वागत*

बारात का जगह जगह भव्य स्वागत किया जाएगा । यह बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी । ललितपुर का विख्यात सदन बैण्ड , भजन मंडली , दुलदुल घोड़ी , नाचते गाते धूम मचाते भूत , बारात में चार चांद लगाएंगे । आयोजन की तैयारियां अंतिम दौर में है।
आयोजन समिति द्वारा नगर व क्षेत्रीय वासियों को घर घर जाकर भव्य शिव बरात के लिए अपने अपने सभी इष्ट मित्रों समेत सपरिवार सादर आमंत्रित कर रहे है ।

 

*नीलकण्ठेश्वर मंदिर प्रांगण में दिन भर चलता रहे श्रद्धालुओं को निशुल्क भंडारा*

पाली नीलकण्ठेश्वर मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि पर्व पर नीलकण्ठेश्वर भंडारा समीति द्वारा नगर व क्षेत्रवासी शिव भक्तों के लिए निशुल्क भंडारा कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button