बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। वाणिज्य कर विभाग के सचल दल अधिकारी की टीम ने कर चोरी करके नगर से जा रहे 3 हजार लीटर सरसों का तेल पकड़ा। टीम ने तेल लादकर जा रही डीसीएम को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।
सोमवार की सुबह कर चोरी करके सरसों के तेल से लदी डीसीएम मध्य प्रदेश से आ रही थी। इसकी जानकारी वाणिज्य कर विभाग के सचल दल अधिकारी शेखर सिंह राठौर को मिली तो वह सुबह 5 बजे नगर के पं. दीन दयाल उपाध्याय चैराहे पर पहुंच गए। करीब साढ़े 5 बजे मध्य प्रदेश की ओर से आ रही डीसीएम को जब उन्होंने रोककर तलाशी ली तो प्लास्टिक के ड्रमों में 3 हजार लीटर सरसों का तेल भरा था। जब उन्होंने डीसीएम चालक शहरूद्दीन निवासी फरूखाबाद से सरसों के तेल से संबंधित कागज मांगे तो वह कागज नहीं दिखा सका। तेल ले जाने कर चोरी करने का मामला होने पर टीम ने तेल समेत डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया और डीसीएम कोतवाली में खड़ा करा दिया। पूछतांछ में चालक ने टीम को बताया कि वह मध्यप्रदेश के भिंड से तेल को लादकर उन्नाव जा रहा था। इस संदर्भ में सचल दल अधिकारी ने बताया कि चालक से तेल के संबंध में कागजात मांगे गए थे। वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। कर चोरी होने का मामला होने के चलते डीसीएम को कोतवाली में खड़ा कराया गया है।