उरई

एस आर पब्लिक स्कूल उरई में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। एस आर पब्लिक स्कूल उरई में कक्षा 10 और 12 वीं के बच्चों को सम्मानित करने के लिए ‘‘प्रतिभा सम्मान समारोह ‘‘का आयोजन हुआ स इस आयोजन में उन सभी बच्चों को तथा अभिभावकों को बुलाया गया। जिन्होंने 90 परसेंट या इससे अधिक नंबर सीबीएससी की बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए थे स आज 8ः30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर डी. नाथ उपस्थित रहे स उन्होंने सभी बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ शील्ड देकर के सम्मानित किया स उन्होंने बताया कि लगातार मेहनत करने से और अपने माता पिता व गुरुजनों की बात मानने से हम आगे बढ़ सकते हैं स विद्यालय के चेयरमैन डॉ सी पी गुप्ता ने सभी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए आगे बढ़ने के लिए तथा बराबर सभी शिक्षकों से संपर्क में रहने के लिए कहा स विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री रमाकांत द्विवेदी जी ने अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए इतना अच्छा प्रयास करने के लिए धन्यवाद दिया स विद्यालय के मैनेजर अशोक राठौर ने सभी बच्चों को आजकल की आधुनिकता के नाम पर फैली गलत आदतों से दूर रहने के लिए कहा स इस अवसर पर गौरव प्रजापति ने 97.4 परसेंट प्राप्त करके विद्यालय में कक्षा 12 में टॉप किया , हर्षित द्विवेदी व सक्षम विश्वारी ने 97.2: प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान ,अंकिता पटेल ने 97ः प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया स इसी क्रम में अभय राठौर 94.4 परसेंट प्राप्त कर कॉमर्स में पहला स्थान प्राप्त किया स कुल 40 बच्चों ने 90ः से ऊपर नंबर लाकर के विद्यालय को गौरवान्वित किया स इनमें योगेश प्रजापति ने 96.6ः , खुशी जैन 96.2ः , अंशुल व्यास 96.2ः , नम्रता यादव 95.6ः, मृदुल तिवारी 95.4ः , हिमांशु राठौर 95.2 , अभिषेक 94.8: , सत्यम शिवहरे 94.4ः , इरम 94.4ः ,कृष्ण मुरारी 94.2ः ,अंशिका श्रीवास्तव 94.2ः ,सुहानी सोनी 93.8ः,प्रिया सिंह93.6,
आदित्य राज जी चैहान 93.2 ,शांभवी पांडे 92ः,
ऋषित गुप्ता 91.8ः ,लक्ष्य गुप्ता 91.8ः .ऋषभ सिंह 91.2 ,निमिषा अहिरवार 90.2ः, अनुराधा राव 96 ,आलोक कुमार प्रजापति 96 , रिनी 95.8 , हिमांशु यादव 94.4 , अर्पिता पटेल 94 , इब्तिदा नाज 93.8 , राम जी सोनी 93.8 , शिखा यादव 93.8 , स्नेहा कौशिक 94.6 , मेघा कुशवाहा 93.4 ,ईशा सिंह 92.2 , आकाश निषाद 91.4 ,आस्था गुप्ता 91.2 , यश वर्मा 91 , संदीप यादव 90.6 , मुस्कान पाल 90 , साक्षी पटेल 92.8 , तरुण गुप्ता 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । कक्षा 10 के सिद्धार्थ शुक्ला 97 .2: प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे स द्वितीय स्थान पर सौम्या प्रजापति 96ः , तृतीय स्थान पर स्कन्ध यादव 94.8: रहे स इसी के साथ कक्षा 10 के मंगलम शिवहरे ने 93.8: , शौर्य गुप्ता 92.2 , कपिल चैधरी 92.2 , मयंक निरंजन 92.2 , हर्ष अग्निहोत्री 92:, मयंक कुमार 91.6 , राम गुप्ता 90.8 और हर्षित शिवहरे 90.6: प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया स विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला ने विद्यालय के इस अद्वितीय परिणाम का श्रेय प्रबंधतन्त्र, समस्त स्टाफ, अभिभावको व बच्चों को दिया तथा सभी का आभार व्यक्त किया स इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल राघव गुप्ता, कार्डिनेटर विकास पटैरिया, डॉ प्रशांत निरंजन,राहुल गुप्ता , शिक्षक सौरभ तिवारी सर , ए डी सर , खान सर्, अमित सर, प्रणीत शुक्ला सर , रमेश सर , आशीष अवस्थी सर, विशाल सर, आदर्श सर, कार्तिक सर, हर्षद सर, अर्चना मैम, शिवचन्द सर, पंकज सर, सार्थक सर, राघवेंद्र सर , दीपा पाठक उपस्थि

Related Articles

Back to top button