अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी बानी ए सिलसिला बक़ाईया हज़रत मखदूम बक़ा उल्लाह शाह के सफीपुरी के खलीफा हज़रत कमाल उल्लाह शाह उर्स मनाया गया जिसमे शिरकत फरमाने देश के बड़े विद्वान वारिस ए सिलसिले बक़ाईया मौलाना शाह सैय्यद हस्सान बक़ाई नायब सज्जाद नशीन सफीपुर शरीफ तशरीफ लाये उन्होंने अपने ब्यान मे कहा कि काटे बिछाने वालों की राहो मे अगर हम काटे बिछाने लगे तो दुनिया काटों से भर जायेगी इसलिए हमेशा सूफिया इकराम् ने नफरत का जबाब मोहब्बत से देने का पैग़ाम दिया और आपने अपने बयान मे बताया के पैगम्बर इस्लाम ने सभी मुसलमानो को ये पैग़ाम दिया है के अपने पड़ोसी से मोहब्बत करो चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो उसका ख्याल रखो और मुसलमान वही है जिसके हाथ से दूसरा मुसलमान महफूज़ हो रात भर कव्वाली का प्रोग्राम हुआ जिसमे कव्वाल एहसान निजामी मौदहा से आये और कुल के वक़्त देश मे अमन व चैन की दुआ मांगी गयी जिसमे महबूब उल्लाह बक़ाई, अजीज उल्लाह बक़ाई, प्रोग्राम के संयोजक इसरार बक़ाई, अयान बक़ाई, कल्लू बक़ाई ,सानू बक़ाई ,राहत हाशमी, रानू मंसूरी बकाई , अनबार बक़ाई , आदि लोग मौजूद रहे