जालौन

चोरी के मामले में पुलिस द्वारा शिथिलता बरती जाने का पीड़ित ने लगाया आरोप

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में पिछले माह निजी ट्यूबवेल से अज्ञात चोर स्टार्टर समेत ट्यूबवेल का सामान चुरा ले गये हैं। किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने की शिकायत पीड़ित ने सी ओ से की।
कुठोंदा बुजुर्ग निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र सत्यनारायण ने बताया कि उनके खेत में निजी ट्यूबवेल लगा हुआ है। उनके निजी ट्यूबवेल से अज्ञात चोर स्टार्टर समेत ट्यूबवेल का सामान चुरा ले गये हैं।जब 29 जून की सुबह खेत पर गया तो बाॅक्स टूटा हुआ था। बाॅक्स टूटा देखने पर चोरी की जानकारी हुई। किसान ने चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस बड़ी मुश्किल से तो चोरी का मामला दर्ज किया। अब जब मामला दर्ज कर लिया तो जांच के नाम पर विवेचक अनिल कुमार घटना स्थल तक महीने भर में नहीं पहुंच पाये। पीड़ित ने चोरी की घटना में शिथिलता बरतने की शिकायत आई जी आर एस पर कर दी। आई जी आर एस पर शिकायत के बाद सी ओ उमेश कुमार पांडेय ने विवेचक को फटकार लगाई लगायी तथा साक्ष्य संकलन कर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button