बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। एआरटीओ द्वारा वाहन चैकिंग अभियान के दौरान कागजात पूरे न मिलने पर तीन वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला गया।
एआरटीओ विनय पांडेय ने बुधवार को अवैध वाहनों के संचालन के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान एआरटीओ ने एक प्राइवेट स्लीपर बस को पकड़ा। कागजात मांगने पर चालक पूरे कागजात नहीं दिखा सका। जिसके चलते बस का चालान कर उस पर 16 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। ओवरलोड ईंट लादकर आ रहे दो ट्रैक्टर चालकों से जब कागजात मांगे गए तो वह भी कागजात नहीं दिखा सके। जिसके चलते दोनों ट्रैक्टरों पर 52 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। एआरटीओ को प्राइवेट स्कूल की बस भी जाती दिखी। स्कूल बस के कागजात पूरे न मिलने पर एआरटीओ ने स्कूल बस पर भी 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया। एआरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई की भनक लगते ही वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया।



