कोंच(जालौन)। आगामी 30 जून से 3 जुलाई तक होने जा रहे तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की अग्रवाल भवन में चल रही दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शुक्रवार को सहभागिता कर रहीं बच्चियों को प्रशिक्षकों ने डांस के गुण सिखाए। इसी के साथ नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. एसएस ठाकुर ने पोस्टर का विमोचन किया। वहीं कार्यशाला सहभागिता कर रहे एक सैकड़ा बच्चियों को मेकअप, पार्लर, मेंहदी, तबला आदि का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। टीवी शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट फाइट सीजन-2‘ फेम राहुल कश्यप, अंजली राठौर, वंशिका अग्रवाल, दीक्षा सोनी ने कार्यशाला में डांस का प्रशिक्षण दिया, मेकअप पार्लर एवं हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण अलीशा एवं मेघा गुप्ता ने, तबला का मोनिका अग्रवाल ने, मेहंदी का प्रशिक्षण मानसी गुप्ता एवं महक लखेरे ने प्रदान किया। फेस्टिवल के संस्थापकध् संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन हेतु नगर से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण आज 4 जून से जनजागरण हेतु अभियान चलाया जाएगा जिससे फेस्टिवल का आयोजन सफल एवं भव्य तरीके से हो सके। उन्होंने अपील की कि नगर के लोग आगे आकर फेस्टिवल में अपना सहयोग करें और अपनी क्षमतानुसार किसी एक व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में सहभागी बनें। इस दौरान ऋतु उपाध्याय, कंचन वर्मा, ज्योति राठौर, दीप्ति शिवहरे, भारती अहिरवार, अजंली यादव, कीर्ति झा, अंशिका चैरसिया, वंशिका रस्तोगी, छवि गुप्ता, अक्षरा रस्तोगी, वैष्णवी सोनी, नियति यादव, मानसी चैरसिया, मुस्कान कुशवाहा, वैष्णवी पाटकार, मीठी सोनी,आन्या गुप्ता, नव्या सोनी, समृद्धि सोनी, संस्कृति सोनी, माही अग्रवाल, मान्या गुप्ता, पीहू, मिष्टी, सृष्टि चैरसिया, राधिका अग्रवाल, सोनाली झा, सलोनी, रिया, राधिका, स्नेहा अग्रवाल, तान्या, सेजल अग्रवाल, करिश्मा अहिरवार, रेशमा बानो, सोनम कुशवाहा, कोमल वर्मा, काव्या सोनी, नैना सोनी, पारुल सिंह, साक्षी चैरसिया, भक्ति दुवे आदि उपस्थित रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Check Also
Close
-
पिता ने अपने पुत्र व उसके दो साथियों पर लगाया मारपीट करने का आरोपOctober 15, 2023