कालपी

सार्वजनिक स्थान पर लगे सरकारी नल को हटाकर कराया निर्माण

अमित गुप्ता

कालपी जालौन जल संस्थान द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए सरकारी नल को उखाड़ कर उक्त स्थान पर मकान बना लेने की लिखित सिकायत उपजिलाधिकारी कालपी को देकर जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला रामचबूतरा में स्थित रामेश्वर मन्दिर के पास सार्वजनिक स्थान पर कालपी जल संस्थान द्वारा काफी समय पहले लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नल लगाया गया था जिसे उखाड़ कर उक्त स्थान पर मकान बनाने की घटना की लिखित सिकायत मुहल्ला रामचबूतरा निवासी संदीप पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी कालपी को दी है।
सिकायती पत्र के अनुसार रसीद,आरिफ व तारिक पुत्रगण पीरबक्स निवासी मुहल्ला रामचबूतरा ने सार्वजनिक स्थान पर लगे उक्त नल को उखाड़ कर हटा दिया तथा उक्त स्थान पर मकान बना लिया है। जबकि उक्त नल से मुहल्ले के लोग और मन्दिर आने वाले भक्त गण पानी लेते थे। उक्त लोग दबंग है और मुहल्ले में उनका आतंक है।प्रार्थी द्वारा निवेदन किया गया है कि सार्वजनिक स्थान पर लगे नल को उखाड़ कर उक्त स्थान पर मकान बनाकर कर कब्जा कर लेने वालों की जांच कराकर उनपर उचित कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button