कालपी

भाई भतीजों पर पिता की जायदाद को जबरन अकेले हड़पने का लगाया आरोप

अमित गुप्ता

कालपी जालौन नगर के मुहल्ला आलमपुर निवासी व्यक्ति ने पिता की मृत्यु के बाद पिता के नाम से पड़े दो किता खाली प्लाटों पर जबरन कब्जा करने का आरोप अपने भाई और भतीजों पर लगाते हुए एक प्रार्थना पर उपजिलाधिकारी कालपी को सोंप कर इंसाफ की गुहार लगाई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कालपी के आलमपुर निवासी बच्चा बाबू पुत्र स्व, रामेश्वर ने उपजिलाधिकारी कालपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थी दो भाई हैं दोनों के पास एक एक आवासीय मकान है वहीं मुहल्ले में ही दो किता प्लाट भी है पिता की मृत्यु के बाद भाई घसीट पुत्र स्व, रामेश्वर तथा अरबिन्द,सुरेन्द्र, धर्मेन्द्र व धर्म सिंह पुत्र गण घसीट निवासी मुहल्ला आलमपुर कस्बा कालपी उक्त पुस्तैनी जमीन पर गुंडागर्दी करके जबरन कब्जा करना चाहते हैं। प्रार्थी के मना करने पर गाली-गलौज कर मारने पीटने पर आमादा हो जाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।साथ ही प्रार्थी वह प्रार्थी के परिवार वालों के साथ अकारण मारपीट करते हैं। प्रार्थी द्वारा पुस्तैनी जायदाद पर कब्जा करने से रोकने के लिए कोतवाली पुलिस से जांच कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button