जालौन

ट्रांसफार्मर फुंका 48 घंटे से भवानीराम मोहल्ला अंधकार में डूबा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। मोहल्ला भवानीराम में दो दिन से ट्रांसफार्मर फुंका होने के चलते मोहल्ले में बिजली की सप्लाई बंद है। मोहल्ले के लोग बिजली न आने से परेशान हैं। मोहल्ले के लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम और नहरकोठी के पास स्थित बस्ती में बिजली की सप्लाई वहां लगे 250 केवी के ट्रांसफार्मर से होती है। दो दिन पूर्व अचानक मोहल्ले की लाइट चली जाने पर जब लोगों ने पता किया तो उन्हें पता चला कि उक्त ट्रांसफार्मर फुंक गया है। जब लोगों ने ट्रांसफाॅर्मर बदलवाने के लिए कहा तो बताया गया कि शीघ्र ही ट्रांसफाॅर्मर को बदलवा दिया जाएगा। लेकिन दो दिन बाद भी ट्रांसफाॅर्मर न बदले जाने से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। कुछ समय तक तो लोगों का इंवर्टर से काम चल गया लेकिन इसके बाद इंवर्टर ने भी जबाव दे दिया। रात में लोगों को मजबूरी में अंधेरे में सोना पड़ा। लाइट न आने से सुबह पानी की भी आपूर्ति बाधित हुई। जिससे लोगों को नित्यकर्म में परेशानी हुई। लोगों को मोहल्ले में स्थित हंैडपंपों से लाइन में खड़ा होकर पानी लेना पड़ा। मोहल्ले के अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, अरविंद आदि ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि उक्त ट्रांसफाॅर्मर को शीघ्र बदला जाए ताकि लोगों को परेशानी से राहत मिल सके। उक्त संदर्भ में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि फंके हुए ट्रांसफाॅर्मर को बदलवाया जा रहा है। नया ट्रांसफाॅर्मर आ चुका है। जिसे बदलवाकर देर रात तक बिजली की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button