Uncategorized

गलन भरी सर्दी से ठिठुरे लोग

कोंच(जालौन)। बीते करीब एक पखवाड़े से नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रुक रुक कर हुई बारिश के बाद कड़ाके की गलनभरी सर्दी अब अपना असर दिखाने लगी है और अदृश्य सूर्य देवता के चलते लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। सर्दी से बचाब हेतु नगर पालिका सहित तहसील प्रशासन द्वारा हालांकि नगर में 30 व आबादी के लिहाज से 6 बड़े गांवों में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाये जा रहे हैं लेकिन यह अलाव नाकाफी साबित हो रहे हैं। आर्थिक रूप से सम्पन्न लोग तो रूम हीटर से लेकर अन्य तमाम उपकरण के सहारे ठंड से राहत पा रहे हैं लेकिन निर्धन, असहाय, दरिद्र व खुले आसमान के नीचे झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों से लेकर बूढ़े व महिलाएं सरकारी अलाव के सहारे ही ठंड से राहत पाने की असफल कोशिश करते हुए देखे जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button