कोंच(जालौन)। बकरियां चराने गया एक 15 बर्षीय किशोर नहाने के लिए नहर में कूंद गया जिसके गहरे पानी में डूब जाने की घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से मुहल्ला मालवीय नगर व हाल कांशीराम कॉलनी निवासी निवासी 15 वर्षीय राजेश पुत्र स्व कमल बरार रविवार की दोपहर अपने चचेरे भाई संजय व दोस्त अशोक के साथ महंत नगर व परैथा के बीच संपर्क मार्ग पर स्थित नहर पुल के समीप बकरियों को चराने गया हुआ था।वहीं दोपहर करीब 2 बजे गर्मी से परेशान होकर उक्त तीनों किशोरों का मन नहाने का हो गया और फिर उन्होंने अपने अपने शरीर के कपड़े उतारकर वहीं किनारे रख दिये।बताया जा रहा है कि संजय और अशोक नहर के किनारे रहकर नहाने लगे जबकि राजेश ने पुल के ऊपर से नहर में छलांग लगा दी।इसी दौरान वह पानी के तेज बहाब में डूबने लगा तो संजय व अशोक घबड़ा गये और पकड़ने के लिए उसकी ओर बढ़े लेकिन दोनों ही उसे पकड़ने में नाकाम रहे और वह पानी में डूब गया।संजय ने घटना की सूचना परिजनों सहित कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, सुरई चैकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राजेश की आसपास तलाश की लेकिन फिलहाल उसका कोई पता नहीं चला है।कुछ देर बाद तहसीलदार प्रेमनारायण भी मौके पर पहुंच गये थे।फिलहाल पुलिस द्वारा राजेश की तलाश हेतु मौके पर गोताखोरों को बुलाया जा रहा है।
नहर के पानी में डूबे किशोर राजेश के दादा लालता प्रसाद व दादी विमला देवी का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है और दोनों उस मनहूस घड़ी को कोस रहे हैं।बताया गया है कि बीते कई बर्षों से लालता प्रसाद बकरियों को चराने हेतु ले जाते थे लेकिन रविवार को एमपीडीसी महाविद्यालय में आयोजित समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में लालता प्रसाद को जाना था जिसके चलते लालता प्रसाद ने अपने लाडले नाती राजेश को पहली मर्तबा बकरियां चराने भेज दिया था।राजेश के पिता की करीब 8 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है जबकि उसकी माँ उसी समय घर छोड़कर कहीं चली गई थी।भाई बहिनों में इकलौते राजेश की परवरिश उसके दादा दादी करते थे।