कोंच

ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। एक महिला ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना समथर के ग्राम धींगपुरा निवासी मुलायम सिंह की विवाहित बेटी रानी ने कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी बीती 5 फरवरी 2022 को ग्राम दिरावटी निवासी बॉबी के साथ हुई थी।शादी में उसके पिता ने 6 लाख रुपये नगद व 3 लाख रुपये का दान दहेज का सामान दिया था लेकिन अतिरिक्त दहेज के रूप में चैपहिया वाहन की मांग को लेकर पति समेत ससुर पूरन,सास शारदा, ननद पूजा, ससुर के साढ़ू बबलू निवासी गोरासरावन उसका उत्पीड़न करते हैं।रानी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि शादी के करीब डेढ़ माह बाद बीती 29 मार्च को ससुर उसके मायके आया और पति के इंदौर में काम धंधे के लिए चले जाने की बात कहकर उसे अपने साथ इंदौर ले गया जहां लगातार उसका उत्पीड़न किया गया।उक्त लोग उसके मायके वालों को अपशब्द कहकर उसके साथ गाली गलौज करते हैं और ससुर उस पर बुरी नजर रखता है।रानी ने कहा कि मौका पाकर उसने अपने पिता को उत्पीड़न किये जाने की खबर दी जिसके बाद पिता उसे इंदौर से अपने साथ लेकर आये और वह मजबूरन अपने मायके में रह रही है।रानी ने पुलिस से मामले को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button