कोंच(जालौन):मजदूरी के रुपये मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
मुहल्ला मालवीय नगर निवासी टुंडे पुत्र काशीराम राठौर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जयप्रकाश नगर निवासी शेरसिंह के कहने पर उसने गत समय पूर्व दर्जनों मजदूरों को साथ लेकर आसपास के अलग अलग मौजों में हरी मटर की फलियों की तुड़ाई की थी जिसके एवज में मजदूरी के करीब 47 हजार रुपये में से शेरसिंह ने अभी तक मात्र 15 हजार रुपये ही उसे दिए हैं। शुक्रवार को वह शेष रुपये लेने उसके घर गया तो शेरसिंह ने गाली गलौज कर उसे धमकी देकर भगा दिया।पीड़ित टुंडे ने मामले को लेकर पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।