-ब्लॉक कार्यालय में आयोजित किया गया खरीफ उत्पादक गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला
कोंच(जालौन):कृषि विभाग द्वारा खरीफ उत्पादक गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर किया गया।
कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गोष्ठी में निदेशक कृषि विभाग एसके उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, कृषि प्रसार अधिकारी अभिषेक चंद्रा, शहाबुद्दीन, कृषि वैज्ञानिक द्वय डॉ राजीव कुमार, डॉ बिस्टर जोशी, बीसीएफ प्रभारी अबधलाल, भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ केदारनाथ, तहसील अध्यक्ष चतुरसिंह पटेल,भाजपा नेता सुनील शर्मा आदि मंचासीन रहे।विधायक ने दीप प्रज्वलन कर गोष्ठी की शुरआत की, तदुपरांत विभागीय कर्मियों ने विधायक सहित मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।गत समय पूर्व कृषि विभाग में अपना पंजीकरण कराने वाले 30 किसानों को उड़द, मूंग व अरहर फसल के बीज युक्त 4-4 किलो वजन मात्रा की किट विधायक ने बाँटी।इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय किसानों के बीच बोलते हुए विधायक मूलचंद्र ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसानों के दुःख दर्द को महसूस कर हर वह कार्य कर रही है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशियां लाई जा सकें।उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लेकर सरकारी अनुदान/सब्सिडी पर उत्तम किस्म के बीज,खाद, कृषि यंत्र देकर किसानों की आय दोगुनी करने का अपना संकल्प पूर्ण करने में तेजी से जुटी हुई है।विधायक ने उपस्थित किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।कृषि वैज्ञानिक द्वय डॉ राजीव व डॉ बिस्टर ने मूंग, अरहर, उड़द, धान, सोयाबीन, तिली,मूंगफली आदि खरीफ फसलों की नई प्रजातियों व जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया।बीज खरीद केंद्र नदीगांव के प्रभारी नीरज अग्रवाल ने संचालन किया।कृषि निवेश मेले में कृषि विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाये गये थे जिनका विधायक ने अवलोकन किया।इस दौरान बीज खरीद केंद्र प्रभारी गोविंदनारायन निरंजन,केशवेंद्र सिंह, सिद्धार्थ,नरेंद्र सिंह, चेतन प्रकाश,हर्षिता, विनोद, रोहित,गौरव वर्मा आदि विभागीय कर्मियों सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।