जालौन

मलिन बस्ती हरीपुरा का जर्जर विद्युत पोल बन सकता दुर्घटना का सबब

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर की मलिन बस्ती हरीपुरा में लगा लोहे का बिजली का पोल जर्जर हो चुका है। जमीन के अंदर गड़ा हुए बिजली के पोल में दरार आ गई। जिसके चलते पोल कभी भी गिर सकता है।
नगर की मलिन बस्ती हरीपुरा में सुरेन्द्र कुशवाहा के घर के पास बिजली का लोहे का पोल लगा हुआ है। काफी समय पूर्व लगा हुआ यह लोहे का पोल समय के जर्जर होकर एक ओर झुक गया है। इतना ही नहीं लोहे के पोल में लगी जंग के चलते जमीन के अंदर का लगा हुआ हिस्सा नष्ट हो चुका है। जमीन के बाहर निकले पोल में लगभग 1 इंच की दरार आ गई है। ऐसे में जरा सा धक्का लगने पर कभी भी पोल गिरने का खतरा है।। पिछले माह अचानक जर्जर पोल झुक कर बगल के मकान की दीवार से टिक गया। आसपास के लोगों ने रस्सी से बांध कर पोल को दीवार से अलग कर उसको बांध दिया। मोहल्लावासी सुरेन्द्र कुशवाहा, शैलेंद्र, माता प्रसाद, गजराज, भगजू कुशवाहा, संतोष सैनी, धीरज पूर्व सभासद, लक्ष्मण, गजेन्द्र कुशवाहा, राजेश, पप्पू राजू, सुनील, सुशील आदि एसडीएम को प्रत्यावेदन देकर जर्जर पोल को बदलवाने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को बताया वह कई बार बिजली विभाग में लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक पोल को बदलने का कोई प्रयास नहीं हुआ है। विभागीय अधिकारियों या कर्मचारियों ने मौके पर आकर जर्जर पोल को देखना भी उचित नहीं समझा। अब तो पोल में दारार भी आ गई है। किसी दिन यदि पोल गिरता है तो गंभीर हादसा हो सकता है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
फोटो परिचय—
जर्जर विद्युत पोल।

Related Articles

Back to top button