कोंच

अब 9 मार्च को होगी भाकियू की मासिक पंचायत

कोंच(जालौन)। स्थानीय किसानों से जुड़ी समस्याओं को सामने लाये जाने व संगठन की गतिबिधियों से किसानों को अवगत कराये जाने हेतु प्रत्येक माह की 10 तारीख को गल्ला मंडी स्थित किसान भवन में सम्पन्न होने वाली भाकियू की मासिक पंचायत इस माह 10 के बजाय 9 मार्च को सम्पन्न की जायेगी।उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकियू के तहसील महासचिव डॉ पीडी निरंजन पचीपुरा ने बताया कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के चलते मासिक पंचायत की तारीख परिवर्तित की गयी है। अगले माह से पूर्व की तरह ही 10 मार्च को मासिक पंचायत सम्पन्न की जायेगी। डॉ. पीडी ने तहसील क्षेत्र के सभी किसान भाइयों से 9 मार्च को मासिक पंचायत में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button