तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक की अध्यक्षता बैठता तहसीलदार की मौजूदगी में कालपी क्षेत्र के बीएलओ की एक मीटिंग संपन्न हुई
अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी तहसील सभागार कालपी में उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में तथा तहसीलदार की मौजूदगी में कालपी तहसील क्षेत्र के बीएलओ की एक मीटिंग संपन्न हुयी। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग से आये निर्देशों के मुताबिक मतदाता सूची मे मतदाताओं के आधार कार्ड लिंक करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दियें गये। इस दौरान बडी़ सख्या में बीएलओ मौजूद रहे।
सोमवार की दोपहर तहसील सभागार में कदौरा विकास खण्ड व महेवा विकास खण्ड के बीएलओ एंव सुपरवाइजरों की बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक ने करते हुये तहसीलदार नरेन्द्र कुमार ने मौजूद बीएलओ व सुपर बाइजरो को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुये दिशा निर्देशों को अवगत कराते हुये बताया कि सभी मतदाताओं के नाम मे उनके आधार कार्ड नंबर को लिंक किया जाना है। यह कार्य तहसील क्षेत्र के हर बूथ स्तर पर 1 अगस्त 2022 से शुरू होगा।उन्होंने बताया कि बूथवार सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों की निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम में आधार कार्ड के नंबर लिंक कर दें। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल,बीआरसी इंचार्ज शशांक कुमार विश्वकर्मा,राम दत्त बाबू,सलीम स्टैनों के अलावा बीएलओ व सुपर बाइजरो मौजूद थे।