कोंच(जालौन)। नगरपालिका परिषद द्वारा गत कुछ माह पूर्व सीएचसी परिसर में करीब 325 मीटर दूरी की सड़क मरम्मतीकरण कार्य 8 लाख रुपये की लागत से पूर्ण कराया था जिसका ठेका देशराज के पास था।वहीं उक्त कार्य में हीलाहवाली किये जाने का आरोप लगाते हुए सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर समेत सभासद नसीम निहारिया, विशाल गिरवासिया, सुशील रजक, अरविंद खटीक आदि ने गत रोज मंडलायुक्त के समक्ष पहुंचकर लिखित शिकायतीपत्र देकर कार्य की जांच कराये जाने की मांग की थी। वहीं मंडलायुक्त द्वारा नियुक्त टीएसी अधिकारी ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मतीकरण कार्य की गहराई से जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार की। टीएसी अधिकारी शाह आलम ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया है कि उक्त कार्य सर्दियों के मौसम में पूर्ण कराया गया था जिसके चलते कुछ कुछ दूरी पर ऊपरी सतह पर डलने वाली दो-तीन सेंटीमीटर लेयर कमजोर रही है।टीएसी अधिकारी ने बताया कि चूंकि कार्य का अभी भुगतान नहीं हुआ है इसलिए ठेकेदार को शिकायतकर्ताओं की मौजूदगी में उक्त मरम्मतीकरण कार्य दुरुस्त किये जाने को कहा गया है और शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि के उपरांत ही ठेकेदार का भुगतान किया जायेगा। इस दौरान शिकायतकर्ताओं समेत ठेकेदार व जेई रामवीर सिंह मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Check Also
Close
-
पिता ने अपने पुत्र व उसके दो साथियों पर लगाया मारपीट करने का आरोपOctober 15, 2023