बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। चुर्खी रोड स्थित आसरा कालोनी परिसर में पानी की निकासी नहीं है। पानी की निकासी न होने के कारण कालोनी परिसर में जल भराव हो गया। जलभराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया।
निर्धन बेसहारा लोगों के लिए चुर्खी रोड पर आसरा कालोनी की स्थापना की गयी है। कालोनी में 8 ब्लाक में 84 आवास बने हुए हैं। सभी आवासों का आवंटन हो चुका है तथा आवासों में परिवार रह रहे हैं। आवासीय परिसर में अभी तक ग्राउंड का निर्माण नहीं कराया गया है। ग्रांउड का निर्माण न होने तथा आवासों के पानी की निकासी न होने के कारण ग्रांउड में पानी भर जाता है। बरसात में आवासीय परिसर तालाब बन गया है। आवासीय परिसर में पानी भर जाने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। इसके साथ ही साथ बरसात के जहरीले कीड़े आ गये हैं। बरसात में जहरीले कीड़ों के आवासीय परिसर में रहने वाले लोग परेशान हैं।कॉलोनी में रहने वालों में अनुराग, पवन, विकास, हरिनारायण, चांदनी, बन्नो, बेटी, सरोज देवी, ममता, सुशीला, जोया आदि ने बताया कि आवासों के पानी भरने के कारण अंधेरे में निकलने में दिक्कत होती है तथा बच्चों को हमेशा डर लगा रहता है। लोगों ने पानी की निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।