उरई

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत षत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में नित नये कार्यक्रमों का जनपद में आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जनपद भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को रवाना किये जाने के दौरान एडीएम पूनम निगम, डीडीओ सुभाश त्रिपाठी, वरिश्ठ कोशाधिकारी आशुतोश चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक/स्वीप कोआर्डिनेटर भगवत पटेल भी उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस के द्वारा जनपद के जिन स्थानों पर भ्रमण किया गया वहां पर विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का स्वागत किया गया एवं अनेक मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमांे का भी आयोजन किया गया। इसीक्रम में डीवीसी महाविद्यालय उरई में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का स्वागत प्राचार्य राजेशचंद्र पांडेय द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति में किया गया साथ ही मतदाता कार्यशाला का भी आयोजन किया जिसके पष्चात मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस आटा के लिये रवाना हुआ। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को कलेक्ट्रेट उरई से जनपद भ्रमण हेतु रवाना गया जो आटा, कालपी, जोल्हूपुर मोड़ से महेबा, दमरास, न्यामतपुर, सिरसा कलार, जालौन, कोंच, एट, पिरौना होते हुये जनपद झांसी के लिये रवाना हो जायेगा।
फोटो परिचय—
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को रही झंडी दिखाती डीएम।

Related Articles

Back to top button