
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर तक पहुंचने के रास्ते में मलंगा के ऊपर रपटा पुल बना है। इसके ऊपर लगभग दो फीट पानी बह रहा है। जिसके चलते श्रद्धाल मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
तहसील क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल प्राचीन बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर तक पहुंचने का मुख्य मार्ग इस समय मलंगा के ऊपर से बह रहे पानी के चलते बंद हो गया है। मंदिर मार्ग में मलंगा पर बना रपटा पुल इस समय दो फीट से अधिक पानी में डूबा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं का मंदिर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हर मंगलवार और शनिवार को दूर-दराज के गांवों और नगर से बड़ी संख्या में लोग हनुमान मंदिर में दर्शन करने आते हैं। मंदिर तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता मलंगा नदी पर बने रपटा पुल से होकर गुजरता है, लेकिन बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में हुई लगातार बारिश के कारण मलंगा में जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिससे रपटा पुल के ऊपर तेज गति से पानी बह रहा है। पुल की ऊंचाई कम होने के कारण यह अत्यंत खतरनाक हो गया है। कई बार लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश करते हैं इसे हादसे की भी आशंका बनी रहती है। भक्त अनुराग, विनय, देवेश दीक्षित, जसवंत सिंह आदि ने रपटा पुल को ऊंचा बनाने की मांग की है। ताकि हर साल बारिश के मौसम में आने वाली इस समस्या से निजात मिल सके।