बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लौना मार्ग पर मोहल्ला खंडेराव के सामने से निकली हाई टेंशन लाइन पेड़ों की टहनियों के बीच से निकली है। बारिश होने तथा टहनियों के हवा में लहराने से पेड़ में करेंट आ रहा है जिससे आसपास के दुकानदारों को करेंट लगने को खतरा डर लगा रहता है।किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बिजली विभाग की टीम ने मशीन भेजकर पेड़ों की डालियों को कटवा दिया गया है।
नगर से निकले लौना मार्ग पर मोहल्ला खंडेराव में पेड़ खड़े है। पेड़ के पास से ही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन निकली है। बरसात में पेड़ की टहनियां बड़ी हो गयी है। टहनियों के बढने के कारण हाई टेंशन लाइन टहनियों के बीच में आ गयी है। टहनियों के बीच से निकली हाई टेंशन लाइन पेड़ की टहनियों से टकरा रही है। बरसात के मौसम में पेड़ गीला होना व हवा चलने पर लहराने के कारण हाई टेंशन लाइन से करेंट आने लगता है। इसके साथ ही लाइन में चिंगारी आने लगती है। पेड़ में करेंट आने व चिंगारी के कारण राहगीरों के साथ आसपास के वाशिंदों को करेंट लगने का डर बना रहता है। सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह 1 घंटे 11 बजे नगर की बिजली आपूर्ति बंद करके टहनियों को कटवा दिया गया। टहनियों के कटने के बाद हाईटेंशन लाइन के टकराने व पेड़ में करेंट आने की सम्भावना खत्म हो गयी। पेड़ की टहनियों के कटने के बाद आसपास के वाशिंदों व राहगीरों ने राहत की सांस ली है तथा बिजली विभाग के जिम्मेदारों को धन्यवाद दिया है। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया ने बताया कि जानकारी होने पर आज सुबह टहनियों को कटवा दिया गया है।



