कोंच(जालौन)। लोकपाल मनरेगा जी एस सेंगर ने बुधवार को कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत चमेंड में मनरेगा के तहत कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर गौशाला की व्यवस्था जांची।
मनरेगा लोकपाल ने गांव में हाल ही में मनरेगा से कराये गये आरसीसी, चकरोड, इंटरलॉकिंग,नाली, खड़ंजा निर्माण कार्य सहित तालाब की खुदाई आदि का स्थलीय निरीक्षण कर जॉबकार्ड धारक श्रमिकों से मजदूरी के भुगतान को लेकर जानकारी ली।वहीं गौशाला में साफ सफाई दुरुस्त न होने पर उन्होंने साफ सफाई दुरुस्त रखकर गौवंशों हेतु छाया व भूसा पानी की समुचित व्यवस्था किये जाने और तालाब को पानी से भरवाये जाने के निर्देश दिए।इस दौरान सचिव शिल्पी राजपूत, प्रधान हनुमंत कुशवाहा, पंचायत मित्र राजीव कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।